यह है समाज की सेवा: जब कोई व्यक्ति सही अर्थों में समाज सेवा को अपना लक्ष्य बना लेता है तो इसकी चर्चा करना हमारा कर्त्तव्य हो जाता है, पिछले दिनों कोशी के कहर के समय किस प्रकार एक महिला होते हुऎ भी युवा मंच के सैकड़ों साथियों के साथ राहत कार्यों में लगी हुई थी। कई जगह से मेरे पास इन्टरनेट से युवा मंच की सूचनायें आने लगी, कई पत्रकार मित्रों ने मुझसे कहा की युवा मंच के सदस्य राहत कार्य में हर जगह देखे गये। मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री की रिपोर्ट में भी युवा मंच का जिक्र इस बात को दर्शाता है कि श्रीमती सरिता बजाज और श्री जगदीश चन्द्र मिश्रा ने मिलकर बाढ़ राहत कार्य के समय जिस लगन से मेहनत की व अविश्वनिय सा लगता है। पर सच्चाई यही है कि यह सच है- किस प्रकार पानी के बीच 30 दिनों तक लगातार रहकर देश भर की शाखाओं के सहयोग से यह कार्य करना सच में इस महिला ने मारवाड़ी समाज के नाम को रोशन कर दिया है। -संपादक
प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता बजाज ने मंच स्थापना दिवस पर बाढ़-पीड़ितों के बीच मौजूद होकर उनकी सेवा करते हुए मंच के परम ध्येय जनसेवा के प्रति निष्ठां प्रकट की| प्रांतीय अध्यक्ष जी ने २० जनवरी को मधेपुरा, राघोपुर-सिमराही, प्रतापगंज आदि बाढ़ प्रभावित शाखाओं का दौरा करते हुए बाढ़-पीड़ितों के बीच हजारों कम्बल एवं अन्य राहत-सामग्री का वितरण किया. २१ जनवरी को उनका कार्यक्रम बिहारीगंज एवं आलमनगर तथा समीपवर्ती क्षेत्रों में निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment