संपादक-शम्भु चौधरी

ताजा समाचार

लोकगीत ऐ प्रांण, आपणी संस्क्रति रा आपरी संस्कृति अर परम्परा रै पांण राजस्थान री न्यारी पिछाण। रणबंका वीरां री आ मरुधरा तीज-तिवारां में ई आगीवांण। आं तीज-तिवारां नै सरस बणावै अठै रा प्यारा-प्यारा लोकगीत। जीवण रो कोई मौको इस्यो नीं जद गीत नीं गाया जावै। जलम सूं पैली गीत, आखै जीवण गीत अर जीवण पछै फेर गीत। ऐ गीत इत्ता प्यारा, इत्ता सरस कै गावणिया अर सुणणियां रो मन हिलोरा लेवण लागै।

आपणी भाषा आपणी बात एक दिल से जुड़े मुद्दे के रूप में उदयपुर में `मायड़ भाषा´ स्तंभ से शुरू किया और राजस्थान की भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने को आतुर लोगों ने मान लिया कि संवैधानिक दर्जा दिलाना अब भास्कर का मुद्दा हो गया है। - कीर्ति राणा, संपादक - दैनिक भास्कर ( श्रीगंगानगर संस्करण)

श्री अरूण डागा का परिचय इन दिनों संगीत की दुनिया में प्राइवेट एलबम की धूम मची हुई है। इसके लिये किसी भी गायक को अपनी पूरी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। आज यहाँ हम कोलकाता के श्री अरूण डागा का परिचय आप सभी से करवातें हैं मूझे याद है जब श्री अरूण जी, गोपाल कलवानी के अनुरोध पर कोलकाता के 'कला मंदिर सभागार' में मारवाड़ी युवा मंच के एक कार्यक्रम- "गीत-संगीत प्रतियोगिता" में जैसे ही गाना शुरू किये सारा हॉल झूमने लगा था। once more... once more...

यह क्षेत्र इस्लामी कट्टरपंथियों के हाथ मुम्बई पर हुए आतंकवादी आक्रमण से एक सन्देश स्पष्ट है कि अब यदि समस्या को नही समझा गया और इसके जेहादी और इस्लामी पक्ष की अवहेलना की गयी तो शायद भारत को एक लोकतांत्रिक और खुले विचारों ......

झारखंड प्रान्त: स्थापना दिवस की तैयारी शुरू जमशेदपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस पल को यादगार बनाने के लिए मंच के सदस्य तैयारियों में जुट गये हैं। .......

सेटन हॉल यूनिवर्सिटी में गीता पढ़ना अनिवार्य अमेरिका की सेटन हॉल यूनिवर्सिटी में सभी छात्रों के लिए गीता पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है।इस यूनिवर्सिटी का मानना है कि छात्रों को सामाजिक सरोकारों से रूबरू कराने के लिए गीता से बेहतर कोई और माध्यम नहीं हो सकता है।......

डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका निर्विरोध नये अध्यक्ष पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन की प्रादेशिक कार्यकारिणी बैठक एवं प्रादेशिक सभा की बैठक नगाँव में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक को सफल बनाने में उपस्थित सभासदों का योगदान सराहनीय रहा। सभा में आगामी सत्र वर्ष 2009 एवं 2010 हेतु गौहाटी के डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका को निर्विरोध नये अध्यक्ष के रूप में चुने गये।.......

उत्कल प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच उत्कल प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच की सप्तम प्रान्तीय कार्यकारिणी समिति की चतुर्थ बैठक एवं 19वीं प्रान्तीय सभा ‘प्रगति-2008’’ भारी सफलता के साथ सह राउरकेला शाखा के अतिथ्य में सम्पन्न हुई। ......

परिचय: श्री श्यामानन्द जालान 13 जनवरी 1934 को जन्मे श्री जालान का लालन पालन एवं शिक्षा-दीक्षा मुख्यतः कलकत्ता एवं मुजफ्फरपुर में ही हुई हैं। बचपन से राजनैतिक वातावरण में पले श्री जालान के पिता स्वर्गीय श्री ईश्वरदास जी जालान पश्चिम बंगाल विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे।

दक्षिण दिल्ली शाखा के सौजन्य में 18 जनवरी 2009 को ’’ट्रेजर हण्ट कार रैली’’अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत देशभर में मंच की शाखाओं द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागृति अभियान चलाया जा रहा है।

Rajiv Ranjan Prasadसाहित्य शिल्पी ने अंतरजाल पर अपनी सशक्त दस्तक दी है। यह भी सत्य है कि कंप्यूटर के की-बोर्ड की पहुँच भले ही विश्वव्यापी हो, या कि देश के पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण में हो गयी हो किंतु बहुत से अनदेखे कोने हैं, जहाँ इस माध्यम का आलोक नहीं पहुँचता। यह आवश्यकता महसूस की गयी कि साहित्य शिल्पी को सभागारों, सडकों और गलियों तक भी पहुचना होगा। प्रेरणा उत्सव इस दिशा में पहला किंतु सशक्त कदम था।

हिन्दुस्तानी एकेडेमी का साहित्यकार सम्मान समारोह: Dr.Kavita Vachaknavee

इलाहाबाद, 6 फ़रवरी 2009 । "साहित्य से दिन-ब-दिन लोग विमुख होते जा रहे हैं। अध्यापक व छात्र, दोनों में लेखनी से लगाव कम हो रहा है। नए नए शोधकार्यों के लिए सहित्य जगत् में व्याप्त यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक है।"">

मंच एक कार्यशाला है

मारवाड़ी युवा मंच एक कार्यशाला है जहाँ समाज के नवयुवकों को न सिर्फ सामाजिक भावनाओं के साथ जोड़ा जाता है साथ ही उनके व्यक्तित्व को उभारने हेतु एक मंच भी दिया जाता है। मंच को एक शिक्षण संस्थान की तरह कार्य करने की जरूरत है न कि एक राजनीति मंच की तरह, इसके अनुभवी युवा वर्ग को मात्र एक शिक्षक की भूमिका अपनाने की जरूरत है। जबकि इसके विपरीत अनुभवी युवागण अधिकतर मंच की राजनीति में संलग्न पाये जातें हैं।

January 14, 2009

श्री अरूण डागा का परिचय

श्री अरूण डागा का परिचय इन दिनों संगीत की दुनिया में प्राइवेट एलबम की धूम मची हुई है। इसके लिये किसी भी गायक को अपनी पूरी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। आज यहाँ हम कोलकाता के श्री अरूण डागा का परिचय आप सभी से करवातें हैं मूझे याद है जब श्री अरूण जी, गोपाल कलवानी के अनुरोध पर कोलकाता के 'कला मंदिर सभागार' में मारवाड़ी युवा मंच के एक कार्यक्रम- "गीत-संगीत प्रतियोगिता" में जैसे ही गाना शुरू किये सारा हॉल झूमने लगा था। once more... once more... की आवाजें चारों तरफ से गुंजने लगी थी। आईये अपने हमदम साथी से मिलें। - संपादक


A boy of eight, singing in a perfect pitch and rhythm, mesmerizing large crowd in a school function and getting a standing ovation.


This is Arun Daga,…..they knew a star is born,
Being blessed with a velvet voice, which is naturally melodious and with the right ambience around him, Arun Daga born in Calcutta, grew into a brilliant singer, His inborn talent in music was groomed under the warm and supportive touch of Pt.Mohanlalji & Pt. Sohantalji Mishra of Banaras Gharana in the traditional “Guru Shishya parampara” and his inspiration comes from his Grandfather Lt. Girdhar Lal Daga


Brushes with success :
Within no time he achieved a marvelous flow in Indian Classical Music (Khayal), Bhajans, Ghazals ,Folk numbers and yes..... Hindi pop. To add to his credit he was awarded Sangeet Visharad in Classical by Pracheen Kala Kendtra Chandigarh and soon became recognised performer of All India Radio in Khayal Gayaki. But this was only to be one of the many accolades to follow. Arun began to explore his skills of entertaining live audiences and began to be invited to perform in several shows conducted by music organizations and clubs. One successful show led to another and very soon Arun was confidently doing concerts ranging from folk songs to classic numbers and from melodies of Bollywood to INDI POP covering both seasonal and spiritual concerts in several languages including Hindi, Sanskrit, Punjabi, Bengali, Rajasthani etc., After having given over 500 stage shows all over the country, including with many Bollywood celebrities, it has now become a regular affair with Arun, to relish to the thundering applauds from the lively audience.


Further accolades :
Encouragement came in the form of further award and greater and wider appreciation from all the corners.
Several prestigious awards and titles have been conferred upon him, like:

  • First place in Khayal at the annual Music Corporation of the famous Ganguly College of Music.
  • RD Burman Memorial Award Excellence'97 presented by Kala Sangam · Rashtriya Pratibha Samman Puraskar'99
  • Apno Utsav Puraskar presented by Akhil Bhartiya Maheshwari Sangathan.
  • Another important feather in his career graph was achieving the difficult accreditation as an AIR and Doordarshan performer.
  • Was star performer on new year's eve programme on ATN World on 31st Dec.2001 which was telecast live throughout the country.
  • In 2003 T-series released his debut album “DIL PAGAL HAI” music was composed by Ali Ghani. Which was a mega hit. Even today people hum that song in an era where people forget the song after 4 weeks of its release.
  • During 2003 to 2007 Arun Daga sang various songs for Feature Films and Tele Serials with various Music Directors.
  • In 2007 T- Series releases his 2nd Album “JEENA TERE BINA” Music is Composed by Sandeep-Surya and Vicky.S. Lyrics by SAYEED QUADRI, Vikram Chaudhary, Naveen Tyagi, with 2 Videos Directed by Naushad Khan.
  • In 2007 T- Series releases his 2nd Album “JEENA TERE BINA” Music is Composed by Sandeep-Surya and Vicky.S. Lyrics by SAYEED QUADRI, Vikram Chaudhary, Naveen Tyagi, with 2 Videos Directed by Naushad Khan.


    Arun Daga today is a name to reckon with. Listening to him is a joy, for the ears & soul as he provides maximum vivacity in the numbers which is very rarely seen in the music industry.
    News Paper Cutting:
    http://arundaga.com/khabren.html,
    http://arundaga.com/4.html


    Contact Address:
    Arun Daga
    Bunglow No. 134, SVP Nagar
    4, Bungalows, Andheri (West) Mumbai -400053
    Self: 09821727990, Naushad : +919821359614
    Web Site: http://arundaga.com/
    Email: arun@arundaga.com

  • No comments:

    Post a Comment