अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत देशभर में मंच की शाखाओं द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में दक्षिण दिल्ली शाखा के सौजन्य में 18 जनवरी 2009 को ’’ट्रेजर हण्ट कार रैली’’ का आयोजन किया गया। कार रैली का संचालन श्री मनमोहन जैन, श्री सुरेश दुग्गड़ एवं श्री वीरेन्द्र बाजोरिया की देख-रेख में किया गया। कार रैली में कई संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर शाखाध्यक्ष श्री महेश बंसल ने जन प्रतिनिधियों को बताया कि मारवाड़ी युवा मंच की शाखाएं राष्ट्र उत्थान के कार्यो में अग्रणी भूमिका का निर्वाह कर रही है। मंच की दक्षिण दिल्ली शाखा भी बिना किसी भेद-भाव के सभी वर्गो के लिए लोगों के उत्थान में बड़े पैमाने पर जनोपयोगी कार्यो का संपादन कर रही है। मुख्य रूप से विकलांगों को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाशाली युवकों को छात्रावास की सुविधा, निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा, जरूरतमंदों को रक्तदान तथा प्राकृतिक आपदा व घटनाओं के अवसर पर राहत कार्यो के प्रति सजगता के साथ सेवा कार्यो को संपादित करना इस शाखा की मुख्य प्राथमिकता रही है।
राष्ट्र विकास व एकता की भावना को आत्मसात करती इस कार रैली का उद्देश्य भी जन-प्रतिनिधियों को कन्याओं के संरक्षण के प्रति एक संदेश देना था, जागृत करना था। मारवाड़ी युवा मंच सभी लोगो से आग्रह करता है कि इस अभियान के अन्तर्गत लोगों को जागृत करने के कार्य में सहयोग करते हुए देश की भविष्य की इस बड़ी समस्या से निजात दिलाएंगे। कार रैली सफदरजंग क्लब से आरम्भ होकर महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरती हुई समालखा में एक फार्म हाऊस पर आकर समाप्त हुई। कार रैली श्री एवं श्रीमती रेणु बंसल प्रथम स्थान तथा श्री एवं श्रीमती सरिता गोयनका द्वितीय स्थान पर है। जय राष्ट्र, जय समाज।
मनोज जैन, सचिव, दक्षिण दिल्ली शाखा।
No comments:
Post a Comment