मंच स्थापना दिवस पर दो यादगार तस्वीरें-
इतिहास के पन्नों से:
-श्री सुरेश बेड़िया,
अध्यक्ष-पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन युवा मंच
संदर्भ:मंचिका 1985
श्री डॉ गिरधारी लाल सराफ, महामंत्री-पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं श्री जयदेव खंडेलवाल [स्व.], अध्यक्ष-पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन का अधिवेशन के प्रचारार्थ अवदान न केवल सराहनीय रहा, बल्कि युवा साथियों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत भी बना। इस संदर्भ में युवा साथी श्री हरि प्रसाद शर्मा, श्री विनोद मोर, श्री पवन सीकारीया, श्री मुरलीधर तोशनीवाल, श्री सरोज जैन, श्री कमल अगरवाल, श्री निरंजन धीरसरीया, श्री संजीव गोयल, श्री प्रमोद जैन, श्री प्रकाश पंसारी आदि का सहयोग न केवल उल्लेखनीय है बल्कि अधिवेशन की कल्पित सफलता का मूल कारण भी।
-श्री अनिल जैना,
स्वागत मंत्री-अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन युवा मंच
[प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन]
संदर्भ:मंचिका 1985
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन युवा मंच
प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन
स्वागत समिति
स्वागताध्यक्ष:
प्रमोद्ध सराफ,
संयोजक (संगठन समिति): सुरेश कुमार बेड़िया,
मंत्री (संगठन समिति): प्रमोद कुमार जैन
मंचिका संपादक: श्री प्रदीप कुमार जैन
प्रथम मंचिका का आवरण चित्र -1985 (अधिवेशन विशेषांक)
No comments:
Post a Comment