जलपाईगुड़ी : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 25 वां स्थापना दिवस मंगलवार को जलपाईगुड़ी में भारी उत्साह के साथ मनाया गया। मारवाड़ी युवा मंच के जलपाईगुड़ी शाखा की ओर से आज स्थापना दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये । सुबह मारवाड़ी युवा मंच के भवन में गोशाला कंपाउंड में कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम में मारवाड़ी समुदाय के लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दोपहर को चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा महिलाओं के लिए मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं व महिलाओं ने भाग लिया। मारवाड़ी युवा मंच के जलपाईगुड़ी शाखा के महासचिव दीपक बियानी ने उक्त जानकारी दी। मंच के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि शाम को एक रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साभार: जागरण समाचार
No comments:
Post a Comment