संपादक-शम्भु चौधरी

ताजा समाचार

लोकगीत ऐ प्रांण, आपणी संस्क्रति रा आपरी संस्कृति अर परम्परा रै पांण राजस्थान री न्यारी पिछाण। रणबंका वीरां री आ मरुधरा तीज-तिवारां में ई आगीवांण। आं तीज-तिवारां नै सरस बणावै अठै रा प्यारा-प्यारा लोकगीत। जीवण रो कोई मौको इस्यो नीं जद गीत नीं गाया जावै। जलम सूं पैली गीत, आखै जीवण गीत अर जीवण पछै फेर गीत। ऐ गीत इत्ता प्यारा, इत्ता सरस कै गावणिया अर सुणणियां रो मन हिलोरा लेवण लागै।

आपणी भाषा आपणी बात एक दिल से जुड़े मुद्दे के रूप में उदयपुर में `मायड़ भाषा´ स्तंभ से शुरू किया और राजस्थान की भाषा संस्कृति की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने को आतुर लोगों ने मान लिया कि संवैधानिक दर्जा दिलाना अब भास्कर का मुद्दा हो गया है। - कीर्ति राणा, संपादक - दैनिक भास्कर ( श्रीगंगानगर संस्करण)

श्री अरूण डागा का परिचय इन दिनों संगीत की दुनिया में प्राइवेट एलबम की धूम मची हुई है। इसके लिये किसी भी गायक को अपनी पूरी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। आज यहाँ हम कोलकाता के श्री अरूण डागा का परिचय आप सभी से करवातें हैं मूझे याद है जब श्री अरूण जी, गोपाल कलवानी के अनुरोध पर कोलकाता के 'कला मंदिर सभागार' में मारवाड़ी युवा मंच के एक कार्यक्रम- "गीत-संगीत प्रतियोगिता" में जैसे ही गाना शुरू किये सारा हॉल झूमने लगा था। once more... once more...

यह क्षेत्र इस्लामी कट्टरपंथियों के हाथ मुम्बई पर हुए आतंकवादी आक्रमण से एक सन्देश स्पष्ट है कि अब यदि समस्या को नही समझा गया और इसके जेहादी और इस्लामी पक्ष की अवहेलना की गयी तो शायद भारत को एक लोकतांत्रिक और खुले विचारों ......

झारखंड प्रान्त: स्थापना दिवस की तैयारी शुरू जमशेदपुर। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस पल को यादगार बनाने के लिए मंच के सदस्य तैयारियों में जुट गये हैं। .......

सेटन हॉल यूनिवर्सिटी में गीता पढ़ना अनिवार्य अमेरिका की सेटन हॉल यूनिवर्सिटी में सभी छात्रों के लिए गीता पढ़ना अनिवार्य कर दिया गया है।इस यूनिवर्सिटी का मानना है कि छात्रों को सामाजिक सरोकारों से रूबरू कराने के लिए गीता से बेहतर कोई और माध्यम नहीं हो सकता है।......

डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका निर्विरोध नये अध्यक्ष पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन की प्रादेशिक कार्यकारिणी बैठक एवं प्रादेशिक सभा की बैठक नगाँव में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक को सफल बनाने में उपस्थित सभासदों का योगदान सराहनीय रहा। सभा में आगामी सत्र वर्ष 2009 एवं 2010 हेतु गौहाटी के डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका को निर्विरोध नये अध्यक्ष के रूप में चुने गये।.......

उत्कल प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच उत्कल प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच की सप्तम प्रान्तीय कार्यकारिणी समिति की चतुर्थ बैठक एवं 19वीं प्रान्तीय सभा ‘प्रगति-2008’’ भारी सफलता के साथ सह राउरकेला शाखा के अतिथ्य में सम्पन्न हुई। ......

परिचय: श्री श्यामानन्द जालान 13 जनवरी 1934 को जन्मे श्री जालान का लालन पालन एवं शिक्षा-दीक्षा मुख्यतः कलकत्ता एवं मुजफ्फरपुर में ही हुई हैं। बचपन से राजनैतिक वातावरण में पले श्री जालान के पिता स्वर्गीय श्री ईश्वरदास जी जालान पश्चिम बंगाल विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे।

दक्षिण दिल्ली शाखा के सौजन्य में 18 जनवरी 2009 को ’’ट्रेजर हण्ट कार रैली’’अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत देशभर में मंच की शाखाओं द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागृति अभियान चलाया जा रहा है।

Rajiv Ranjan Prasadसाहित्य शिल्पी ने अंतरजाल पर अपनी सशक्त दस्तक दी है। यह भी सत्य है कि कंप्यूटर के की-बोर्ड की पहुँच भले ही विश्वव्यापी हो, या कि देश के पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण में हो गयी हो किंतु बहुत से अनदेखे कोने हैं, जहाँ इस माध्यम का आलोक नहीं पहुँचता। यह आवश्यकता महसूस की गयी कि साहित्य शिल्पी को सभागारों, सडकों और गलियों तक भी पहुचना होगा। प्रेरणा उत्सव इस दिशा में पहला किंतु सशक्त कदम था।

हिन्दुस्तानी एकेडेमी का साहित्यकार सम्मान समारोह: Dr.Kavita Vachaknavee

इलाहाबाद, 6 फ़रवरी 2009 । "साहित्य से दिन-ब-दिन लोग विमुख होते जा रहे हैं। अध्यापक व छात्र, दोनों में लेखनी से लगाव कम हो रहा है। नए नए शोधकार्यों के लिए सहित्य जगत् में व्याप्त यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक है।"">

मंच एक कार्यशाला है

मारवाड़ी युवा मंच एक कार्यशाला है जहाँ समाज के नवयुवकों को न सिर्फ सामाजिक भावनाओं के साथ जोड़ा जाता है साथ ही उनके व्यक्तित्व को उभारने हेतु एक मंच भी दिया जाता है। मंच को एक शिक्षण संस्थान की तरह कार्य करने की जरूरत है न कि एक राजनीति मंच की तरह, इसके अनुभवी युवा वर्ग को मात्र एक शिक्षक की भूमिका अपनाने की जरूरत है। जबकि इसके विपरीत अनुभवी युवागण अधिकतर मंच की राजनीति में संलग्न पाये जातें हैं।

January 16, 2009

CAR RALLY ON SUNDAY



Marwari Yuva Manch South Delhi is organizing one Treasure Hunt Car rally cum Picnic on 18/01/2009. The detailed programme is which is as under:

TREASURE HUNT CAR RALLY ON SUNDAY 18TH JANUARY 2009
Treasure Hunt Car Rally is a very interesting, fun filled, adventurous family event. Marwari Yuva Manch, South Delhi Branch has been organizing it since last some years for the members.

AIM OF THIS RALLY
To bring awareness about a specific problem by carrying a message on cars and promote friendship among member families.

WHAT IS TREASURE HUNT CAR RALLY?
Rally will be organized in three stages.
1st stage: Participants shall be given a set of clues. They have to first decode these clues than reach that place and get the clue sheet stamped from the volunteer prominently available at the site with red cap, red shirt with MYM written on it. Clue sheet of last year is mentioned below for reference. Clue locations will be at a reasonable distance from the starting point.

2nd stage: During Rally participants may have to collect some simple things to accumulate extra points. Requirements will be disclosed at the beginning of the rally.

3rd stage: After arrival at the finishing point if the participants fulfill some on the spot requirements they will gain extra points. Example: 4 five rupee coins.

SPECIAL PRIZES
Participants taking minimum time to reach the finishing point completing 1st and 2nd stage would be given a prize. Special prize will be given to the car driven by a lady who completes 1st and 2nd stage. Special honor for all senior citizens (above 60 years).
YOU GAIN EXTRA POINTS FOR

  • 1.Having a child below 12 years in the car.
    2.Having a female in the car.
  • 3.Having maximum number of Manch Sandesh of different month published by All India Marwari Yuva Manch, Head Quarter.
  • 4.Male member in the car wearing maximum number of cloth at the time of arrival. (Any number of same items will be counted as one).


    SCHEDULE FOR RALLY PARTICIPANTS
    Flag off from:
    Safderjung club, Near Kamal Cinema, Safderjung enclave.
    Reporting Time: 10 AM
    Rally Starts: 10.30 AM
    Finishing Point:
    Farm No. 28 Bandh Road Village Samalaka near UPPAL
    ORCHID HOTEL Opp. Shiv Murti Dwarka Road.
    Last arrival by: 12.30 PM
    DECISION OF THE MANAGEMENT SHALL BE FINAL
    SCHEDULE FOR ONLY PICNIC PARTICIPANTS


    Arrival & Fellowship:12 Noon followed by Games, Lunch and afternoon tea.

    FOR ANY CLARIFICATION PLEASE CONTACT
    Convener, Manmohan Jain, Phone: 9811044866 (For rally guidance).
    Convener, Pramod Agarwal,Phone: 9810320319 (For venue route guidance).
    Convener, Suresh Dugar, Phone: 9811363724 (For Picnic).
    President, Mahesh Bansal, Phone: 9810010827
    Secretary, Manoj Jain, Phone: 9811076903

    EXAMPALARY CLUES FOR REFERENCE
    1.Cemented white elephant standing near Qutub Minar.
    2.1st multiplex of Delhi
    3.Sealed CTC Plaza (MALL) between Ashram and DND flyover.
    4.1st PVR of Delhi.

  • No comments:

    Post a Comment