प्रिय युवा साथियों,
सर्वप्रथम नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाये स्वीकार करें. कारवां-२००८ के अवसर पर आप सबने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त कर संगठन के सर्वोच्च पद की जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए आप सबका हार्दिक आभार. इस गुरुतर दायित्व के निर्वहन में आप सबका संपूर्ण सहयोग मिलेगा, ऐसा मुझे विश्वास है.
जैसा की आप सबको विदित है की अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच आगामी २० जनवरी २००९ को अपने स्थापना के २५वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है. किसी भी संस्था द्वारा २५ वर्ष पूरे करना एक अत्यन्त ही खुशी और गौरव का विषय होता है.
link to this article
No comments:
Post a Comment