साहिबगंज:4,जनवरी'2009 मारवाड़ी युवा मंच व जिला अंधापन नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मोतियाबिंद आपरेशन समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त के रवि कुमार ने कहा कि मानव सेवा महान धर्म है। मारवाड़ी युवा मंच ने गरीब व असहाय को नेत्रज्योति प्रदान कर सचमुच में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के सामाजिक कार्य में जिला प्रशासन मदद करेगी। जो काम सरकार के माध्यम से नहीं हो पाता है उसे स्वयं सेवी संगठन गांव गांव तक पहुंचाते है। समारोह को पुलिस अधीक्षक पी.आर.दास सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त ने समारोह का उद्घाटन किया।
रविवार को अग्रवाल महेश्वरी खंडेलवाल पंचायत भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने मानव सेवा के क्षेत्र में एक और सराहनीय कार्य किया है। ऐसे संस्था से अन्य संस्थाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक गोपाल खुडानियां ने बताया कि दो दिन चले आपरेशन शिविर में 39 महिला व 18 पुरुषों के आंखों के मोतियाबिंद का आपरेशन किया गया है। आपरेशन के बाद सभी मरीजों को मंच की ओर से चश्मा प्रदान किया जा रहा है। फिर डेढ़ माह बाद आंख के पावर की जांच कर अलग चश्मा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेत्र चिकित्सक डा.विष्णु कुमार ने कहा कि शिविर में शामिल होकर वे जिले के प्रति अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। कार्यक्रम को सिविल सर्जन डा.देवेन्द्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अंजनी कुमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस अवसर पर डा.बी मरांडी, डा.विजय कुमार, डा.मोहन पासवान, वार्ड उपाध्यक्ष अनवर अली, अनिल ओझा, बेद प्रकाश खुडानिया, अशोक चौधरी, मोहित बेगराजका, बासुकी खेमका, बंटी शर्मा, अभिषेक खजांची, मुकेश सेकसरिया,जगदीश सेकसरिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
संपादक-शम्भु चौधरी
ताजा समाचार
January 23, 2009
मानव सेवा के क्षेत्र में एक और सराहनीय कार्य -उपायुक्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment