मारवाड़ी युवा मंच, कटक शाखा की ओर से स्थानीय गुंडिचा मंदिर परिसर में युवा मंच का राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृत धारा के तहत कटक शाखा ने अपनी 17वां शीतल पेय जल केन्द्र की स्थापना की। कटक के समाजसेवी मदनलाल अग्रवाल के सौजन्य से स्वर्गीय प्रतीक कुमार अग्रवाल की स्मृति में इस केन्द्र का निर्माण करवाया है। वृंदावन से पधारे संत गिरधर गोपाल जी के कर कमलों द्वारा इस केन्द्र का उद्घाटन कर जनसेवा में उत्सर्ग किया गया। कटक शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रवक्ता अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा ने आगामी जनवरी माह में कटक जिला को विकलांग विहीन करने हेतु शाखा ध्यान दे रही है। हेमन्त अग्रवाल एवं युवा सचिव विजय अग्रवाल सहित एक दल कटक जिलाधीश किशोर महान्ति से मुलाकात कर इस योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से उत्कल प्रांत की कई शाखाओं तथा बरहमपुर, अनगुल, झारसुगुड़ा सहित कई शाखाएं अपने क्षेत्र के जिलों को प्रशासन की मदद से विकलांग विहीन जिला बनाने की पहल की है। साभार: जागरण समाचार
No comments:
Post a Comment