पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन की प्रादेशिक कार्यकारिणी बैठक एवं प्रादेशिक सभा की बैठक नगाँव में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक को सफल बनाने में उपस्थित सभासदों का योगदान सराहनीय रहा। सभा में आगामी सत्र वर्ष 2009 एवं 2010 हेतु गौहाटी के डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका को निर्विरोध नये अध्यक्ष के रूप में चुने गये। इसी सभा में श्री हरलालकाजी को पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष श्री ओंकारमल अग्रवाल ने औपचारिक रूप से अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। विदित रहे कि डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका को पूर्वोत्तर की अधिकतर शाखाओं का समर्थन प्राप्त था एवं सभा ने सर्वसम्मति से उन्हें अध्यक्ष चुना है।
गुवाहाटी उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका विगत 40 वर्षों से सम्मेलन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। आप एक शिक्षाविद, वक्ता, लेखक, चिंतक एवं कुशल संगठक हैं। आपने धुबड़ी शहर के महापौर, चैंबर के सभापति, कानून महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में भी अपनी सेवायें प्रदान की हैं। हाल ही में आपकी अंग्रेजी में ‘बांगलादेशी इनमेसन’ नामक पुस्तक प्रकाशित हुई है जिसका प्राक्कथन असम साहित्य सभा के सभापति ने लिखा है। इसके अलावा भी आपने अनगिनत लेख एवं किताबें लिखी हैं। हमें आशा है कि आपके नेतृत्व में मारवाड़ी सम्मेलन में आपका पिछला लम्बा अनुभव सम्मेलन को नई ऊँचाईयाँ प्रदान करेगा।
संपादक-शम्भु चौधरी
ताजा समाचार
January 14, 2009
डॉ.श्यामसुन्दर हरलालका निर्विरोध नये अध्यक्ष
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment