बिहार प्रांतीय मारवाडी युवा मंच द्वारा अपनी सभी शाखाओं को यह सूचना दी गयी है की रजत जयंती वर्ष के प्रथम सप्ताह में (20 जनवरी - 26 जनवरी 2009) शाखाएं "वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह" का आयोजन करें।
इस कार्यक्रम में सभी शाखाओं के संस्थापक एवं अन्य वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान करने का भी आह्वान किया गया है।
बिहार प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरीता बजाज ने शाखाओं को सलाह दी है कि शाखाएं, रजत जयंती कार्यक्रमों में शाखा के सभी वर्त्तमान पदाधिकारियों, पूर्व के सभी शाखाध्यक्षों, मंत्री तथा गृह शाखा एवं निकटवर्ती शाखा के सभी पूर्व एवं वर्तमान राष्ट्रीय तथा प्रांतीय पदाधिकारियों/कार्यकारिणी सदस्यों को अवश्य आमंत्रित करें ताकि शाखा सदस्यों को उनके अनुभवों का लाभ भी प्राप्त हो सके। साथ ही शाखा पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अपने कार्यक्रम की अग्रिम सूचना प्रांतीय नेतृत्व को अवश्य देंवें, ताकि प्रान्त द्वारा प्रेषित प्रेस विज्ञप्ति एवं समाचारों में आपके प्रस्तावित कार्यक्रमों की सूचना दी जा सकेगी एवं आवश्यकता पड़ने पर आपको कार्यक्रम सम्बन्धी सुझाव दिए जा सकेगें।
20 जनवरी 2009 को एक कार्यक्रम सभी शाखाएँ अवश्य आयोजित करें, ऐसा अनुरोध है -
मंच का दीपोत्सव
इस कार्यक्रम के तहत, 20 जनवरी की संध्या, अपने क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहे पर 25 दीप जलाकर मंच के 25 प्रकाशमय वर्षों के यादें ताजा करें। आयोजन स्थल पर शाखा एक फोटो प्रदर्शनी लगाकर पूर्व में किए गए अपने कार्यक्रमों की झलक समाज के सम्मुख प्रर्दशित कर सकती है। इस कार्यक्रम में समाज के अभिभावकों, युवा साथियों, पत्रकारों, प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करें एवं मंच की दिशा एवं भविष्य की कार्ययोजना हेतु उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करें। प्राप्त सुझावों को शाखाएं, बाद में, डाक द्वारा राष्ट्रीय/प्रांतीय नेतृत्व को प्रेषित कर सकती हैं। सभी शाखाओं के जन-संपर्क पदाधिकारियों से अनुरोध है कि रजत जयंती उत्सव की सूचना सभी संचार माध्यमों, प्रशासन एवं लोक-प्रतिनिधियों को अवश्य दें।
हमारा संगठन अब युवा हो गया है। 25 वर्षों में हमने समाज को और समाज ने हमें काफी कुछ दिया है। अब समय है, खुशियों, उल्लास और हर्ष का। आइये, हम सब मिलकर ये शपथ लें कि हमारे वरिष्ठ मंच बधुओं ने जिस स्वप्न कि कल्पना कर, इस संगठन की नींव रखी, समाज एवं राष्ट्र की सेवा के अपने परम लक्ष्य को अपना तन-मन-धन समर्पित कर प्राप्त करेंगे।
साभार: "- बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के ब्लॉग: bpmym.blogspot.com पर प्रकाशित लेख "
No comments:
Post a Comment