मंच अपने रजत जयन्ती वर्ष मनाने की तरफ कदम रखने जा रहा है । 20 जनवरी-2009 से 20 जनवरी 2010 तक मंच रजत जयन्ती वर्ष को मंच बड़ी धूमधाम के साथ मनाने की योजना बना रहा है इसके लिए मंच के पूर्व अध्यक्ष श्री अरूण बजाज को संयोजक बनाया गया है। शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर इसके कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मंच सदस्यों को 'मंच संदेश' के माध्यम से भेजी जानी है। बिहार प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती सरीता बजाज ने इस पहल को सर्वप्रथम अपने ब्लॉग पर जारी कर " रजत जयंती कार्यक्रमों " की घोषणा कर दी है। जो निम्न प्रकार हैं।
अतः आप सभी मंच सदस्यों से अनुरोध है कि आप भी अपनी शाखा कार्यक्रमों की प्रर्दशनी हमें मेल या डाक द्वारा भेंजे जिसे हम यहाँ प्राप्त होते ही जारी कर देगें, ताकी आपकी शाखा प्रदर्शनी को देशभर की शाखायें भी देख सके। साथ ही आपकी शाखा जिस मंच सदस्य का सम्मान करने की योजना बना रही है, उनका परिचय फोटो के साथ हमें जरूर से भेंजे ताकी उनको भी आपकी शाखा स्तंभ में स्थान दिया जा सकेगा - मंच समाचार
No comments:
Post a Comment