मारवाड़ी युवा मंच, हनुमानगढ़ शाखा द्वारा रजत जयंति वर्ष के उपलक्ष्य पर रक्त दान शिविर गत रविवार 1 फरवरी को स्थानिय जिला अस्पताल स्थित, रक्त संग्रह केन्द्र में आयोजित कर 27 युनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर अति.जिला पुलिस अधिक्षक श्री अनिल कयाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जगतार सिंह खोसा ने मंच के जनउपयोगी कार्यक्रमों को भरपूर सहयोग देने का वादा भी किया। हनुमानगढ़ शाखा के सचिव श्री रमन झूनतरा ने बताया कि मंच आगामी 26-29 मार्च को स्थानिय दुर्गा मंदिर में निःशुल्क हाथ,पैर,एवं कैलिपर्स प्रत्यारोपन शिविर का आयोजन करने जा रही है।
Raman Jhunthraa